¡Sorpréndeme!

Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना ने मचे बवाल पर अब क्या किया | Samay Raina | वनइंडिया हिंदी

2025-02-12 140 Dailymotion

Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना (Samay Raina) से माफी की मांग और तमाम हो हल्ला के बाद उन्होंने माफी तो नहीं मांगी है. लेकिन उन्हें शायद अब अपनी गलती का एहसास हो चुका है. तभी तो अब समय रैना ने अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट (India Got Latent) को लेकर चुप्पी तोड़ी है. ये ट्वीट उसी बात का सबूत है. (Tweet of Samay Raina) समय रैना ने साफ तौर पर कहा है कि इस सवाल को संभाल पाना उनके बस की बात नहीं है. इसलिए उन्होंने इंडियाज गॉट लेटेंट के सारे वीडियोज यूट्यूब (Youtube Videos) से हटा दिए हैं. समय रैना ने अपनी करतूत पर माफी तो नहीं मांगी है. लेकिन अपनी बात इस ट्वीट के जरिए रख जरूर दी है.

#ranveerallahbadia #samayraina #indiasgotlatent #indiasgolatent #Peripheral#Peripheral

~PR.87~ED.106~HT.336~GR.344~